आज आप जानने वाले हैं की ईमेल क्या होता है? ई-मेल का मतलब क्या हैं, email address kya hota hai?, ईमेल आईडी बनाना हैं, मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाएं, ईमेल id कैसे पता करें, गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं, कंप्यूटर में ईमेल आईडी कैसे बनाएं, ईमेल आईडी कैसे चेक करें आदि सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिलने वाली हैं, आपको सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने जा रहा है, जिसकी मदद से आप कुछ सेकेंड में एक ईमेल बना सकते हैं।
ई-मेल एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम किसी को भी सूचना पहुंच सकते हैं आपने सुना ही होगा जैसे कि पहले हम चिट्ठी के द्वारा अपना संदेश प्रेषित करते थे, लेकिन अब समय बदल गया है, आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम से एक पत्र भेजते हैं, यदि आप किसी को ई-मेल भेजना चाहते हैं, तो आपके पास उस व्यक्ति का ई-मेल address (abc@gmail.com) होना चाहिए।
उसके बाद आप उसे बहुत आसानी से ई-मेल भेज पाएंगे और जो भी आपका संदेश है, वह सुरक्षित रूप से उस व्यक्ति को भेज दिया जाएगा, ईमेल के माध्यम से, हम कुछ सेकंड के भीतर किसी को भी जानकारी भेज सकते हैं, इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होते हैं, यह सब मुफ्त में किया जाता है।
1. सबसे पहले आपको google open करना हैं, उसके बाद आपको sign in के button के ऊपर click करना हैं, अब आपको create account के ऊपर click करना हैं।
2. आपको myself के ऊपर click करना हैं, अब आपको सारी details enter कर देनी हैं, जैसे कि आपका first name, last name और अपना password इन सभी details को भरने के बाद आपको next button के ऊपर click करना हैं।
3. अब next step मैं आपको अपना mobile number enter करना होगा और अपनी date of birth को भी enter करना होगा इसके अलावा अपना gender selection ( male/female/other) करना होगा सभी details को भरने के बाद आपको next के button के ऊपर click करना हैंं।
4. उसके बाद आपके mobile number पर एक otp send किया जाएगा जिसको आपको अब enter करना होगा और उसके बाद verify के button के ऊपर click करना हैं।
5. अब आपको इनकी सभी privacy and terms को पढ़ना हैं, यह सब आपकी मर्जी अगर आप इनको छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ भी सकते हैं और उसके बाद i agree के ऊपर click करना हैंं।
6. अब आपका एक e-mail account बन गया हैं, अब आप इसको कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो आप कितनी भी e-mail आईडी बना सकते हैं, आपने देखा कि मोबाइल के द्वारा e-mail आईडी कैसे बनाई जाती हैं, अब आप सिख गए हैं की मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं?, ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में, ईमेल आईडी कैसे बनती हैं।
आपके मन में ये सवाल आया होगा कि गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं ? ई-मेल आईडी बनाने के लिए, आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए जैसे कि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।
इन दोनों चीजों की मदद से आप एक ई-मेल आईडी बना सकते हैं। ई-मेल आईडी बनाना बिल्कुल मुफ्त है। अब आइये सीखते हैं कि mobile se email id kaise banaye और e-mail ID कैसे बनाते हैं, आप सभी चरणों (steps) को जानते हैं, इसके बाद आप कोई भी ईमेल बनाना सिख जायगे।
1. हमें लगभग हर जगह ई-मेल की आवश्यकता होती है, जैसे अगर हमें किसी भी बैंक में अपना नया बैंक खाता खोलना है, तो हमें एक ईमेल id की आवश्यकता होती हैं।
2. यदि आपको कहीं जाना है, यदि आप ट्रेन या हवाई जहाज से जाते हैं, तो ट्रेन या हवाई जहाज का टिकट online लेते समय हमें एक ई-मेल आईडी की आवश्यकता होती है क्योंकि हमारा टिकट ई-मेल आईडी पर भेजा जाता है।
3. अगर आपको स्कूल या कॉलेज में admission कराना है, आपको फॉर्म भरते समय भी आपको एक e-mail address की जरूरत पड़ती है।
4. अगर आपको अपने किसी दोस्त को कोई महत्वपूर्ण सूचना भेजनी हैं, आपको उसके लिए e-mail आईडी की जरूरत पड़ती हैं क्योंकि यह बिल्कुल safe और सुरक्षित हैं, केवल आपका दोस्त ही आपकी भेजी गई सूचना को पढ़ पाएगा।
Tips & Conclusion : अब तो आप सीख ही गए होंगे कि मोबाइल में ईमेल id कैसे बनाएं, गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं, ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं फोन में, ईमेल आईडी बनाएं, ईमेल आईडी कैसे बनती है, यदि आपको फिर भी ईमेल बनाते समय कोई भी समस्या आती हैं तो आप कमेंट कर सकते हैं, आपको यह सभी जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Airtel Ka Data kaise check kare
SDM कौन होता हैं, SDM Full Form In Hindi क्या है, एसडीएम बनने के लिए… Read More
यदि आपको जानना हैं की VFX Kya Hai? & VFX full form in Hindi क्या… Read More