Kyc क्या होता है kyc full meaning क्या होता है केवाईसी के माध्यम से आपकी सभी details को verify किया जाता है अगर आप किसी बैंक में अपना account खुलवाना चाहते हैं तो सबसे पहले बैंक आपको kyc करवाने के लिए बोलेगा आज के समय में kyc बहुत जरूरी हो गई है |
Full form Of kyc In Hindiक्योंकि आप जो भी transition करते हो तो वह transition किसके द्वारा की जा रही है यह पता लगाने के लिए kyc का प्रयोग किया जाता है आज के समय में अगर आप किसी को पैसे भेजते हो तो वह भी किसी ऐप के द्वारा तो आपको उस application ki kyc करवानी पड़ती है जैसे कि आपको paytm की kyc करवानी पड़ती है तभी आप किसी को भी पैसे भेज पाते हैं |
Kyc का प्रयोग आज के समय में हर जगह पर किया जा रहा है इसलिए हमको full form of kyc in hindi पता होना चाहिए अब मैं आपको बताऊंगा कि kyc full form in english क्या होता है आज के समय में kyc का full form काफी कम लोगों को पता है केवाईसी का फुल फॉर्म इस प्रकार है |
K – Know
Y – Your
C – Customers / Clients
अब आपको full form of kyc in hindi पता लग गया है केवाईसी से related सभी जानकारी पाने के लिए आपको इस article को पूरा पढ़ना है ताकि आप कोई भी जानकारी miss ना कर सकें |
Kyc को बहुत ही महत्व दिया गया है RBI ( Reserve Bank Of India ) के द्वारा क्योंकि RBI के द्वारा noticed किया गया था की सभी लोगों को अपने bank account की जानकारी होनी चाहिए इसीलिए यदि आप किसी भी बैंक में अपना account खुलवाते हो तो आपको केवाईसी करवाना कंपलसरी होता है ताकि वह आपकी identification को verify कर सकें |
केवाईसी इसलिए करवाने जरूरी होती है क्योंकि अगर हम बैंक की बात करते हैं तो अगर आपने अपने account के केवाईसी नहीं करवाई है तो ₹10000 से ज्यादा अपने account से निकाल नहीं सकते इसके अलावा आपको काफी services इस भी नहीं दी जाती जैसे कि अगर हम paytm की बात करें तो अगर आप paytm की kyc नहीं करवाते हो |
तो आप paytm wallet के अंदर ₹10000 तक ही रख सकते हैं लेकिन यदि आपकी full kyc है तो आप paytm wallet के अंदर ₹100000 तक रख सकते हैं इसके अलावा अगर आप paytm की केवाईसी नहीं करवाते हो तो paytm के द्वारा आपको कोई भी offers या discount नहीं दिया जाएगा और ऐसे ही आप amazon pay wallet के अंदर भी देख सकते हैं Amazon pay के अंदर भी आपको ऐसे ही सभी जानकारी देखने को मिलती है |
अगर आप किसी भी बैंक में केवाईसी करवाने के लिए जाते हैं तो आपको कौन से documents की जरूरत पड़ेगी किस documents के द्वारा आप अपनी full kyc करवा सकते हैं यह सब जानकारी जानना आपके लिए बहुत जरूरी है अगर आपसे कोई भी id proof मांगा जाता है |
तो आप aadhaar card दे सकते हैं aadhar card आपका id proof और address proof दोनों के लिए मान्य है केवाईसी करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए किसी भी documents का प्रयोग कर सकते हैं यह सभी documents केवाईसी के लिए माननीय होते हैं
अगर आपको किसी चीज की केवाईसी करवानी है तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके होते हैं पहला तरीका होता है online का तरीका और दूसरा तरीका होता है offline का तरीका यह ऐसे दो माध्य है जिसके द्वारा आप अपनी kyc करवा सकते हैं तो चलो अब एक-एक करके इनके बारे में जानकारी ले लेते हैं |
Online तरीके से आप ईकेवाईसी के माध्यम से अपनी केवाईसी को पूरा करा सकते हैं e kyc full form in hindi होता है, e-kyc – Electronic know your customer यह एक online तरीका है अपनी के का online kyc करने का तरीका आसान है जैसे कि आप अगर online अपना बैंक अकाउंट open करते हैं |
तो उसके लिए आपको केवाईसी करवाना होता है जिसको आप घर बैठे कर सकते हैं online kyc करवाने के लिए आपको aadhaar card की जरूरत पड़ती है और aadhaar card के साथ आपका मोबाइल नंबर भी registered होना चाहिए |
क्योंकि जब आप online अपना अकाउंट ओपन करते हो तो जो भी aadhaar card आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ लगवाना होता है तो उस पर एक otp send किया जाता है जिसको आपको fill / enter करना होता है जिससे आपकी सभी details verify की जाती है तो ऐसा करके आप online केवाईसी करते हैं |
दूसरा तरीका online केवाईसी करने का यह है कि आपको अपने सभी documents website पर uploaded करने होते हैं उसके बाद आपके सभी documents को verify किया जाता है जिसके द्वारा आप की केवाईसी की जाती है | online के इस eKYC के तरीके में आपको कोई भी form भरने की जरूरत नहीं यह बिल्कुल paperless होता है |
अगर आपको offline केवाईसी करवानी है तो उसको हम cKYC बोलते हैं c kyc full form क्या होता है तो cKYC का full form यह होता है c kyc full form – central know your customer . सीकेवाईसी का प्रयोग आज भी किया जाता है cKYC में आपको form भरना होता है यह cKYC online नहीं होती है cKYC पेपर के द्वारा की जाती है |
अगर आपको offline kyc करवानी है तो उसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और साथ ही आपको अपने सभी kyc documents लेके जानना है क्योंकि आपकी kyc के लिए सभी documents को verify किया जाता है या फिर अगर आपको अपने किसी भी बैंक अकाउंट की kyc करवानी है |
तो उसके लिए आपको या तो किसी भी agent के पास जानना होगा या फिर आपको agent अपने घर पर बुलाकर अपनी kyc करवानी होगी |
अगर आप paytm kyc full form की बात करते हैं तो full form of kyc in paytm क्या होता है इसका मतलब यह होता है कि know your customer . अगर आप paytm की केवाईसी करवाना चाहते हो तो आप paytm की केवाईसी online करवा सकते हैं paytm की केवाईसी करवाने के लिए आप यह post पढ़ सकते हैं इस post में सभी जानकारी दी गई है |
Banking sector के अंदर kyc full form in banking का मतलब होता है know your customer केवाईसी का मतलब हर banking sector में यही होता है और हर banking sector में केवाईसी का full form भी यही होता है |
अगर आप पूछेंगे full form of kyc in sbi , full form of kyc in icici , full form of kyc in hdfc ,full form of kyc related to bank तो इन सभी sector का full form – know your customers / clients ही है इसके अलावा आपको कहीं पर भी कोई दूसरा full form of kyc देखने को नहीं मिलेगा |
Tips : आज की इस post के माध्यम से आपको पता लग गया होगा कि full form of kyc in hindi क्या होता है और kyc हमको क्यों कर आनी चाहिए kyc के क्या लाभ होते हैं और केवाईसी करवाने के लिए कौन – कौन से documents की जरूरत पड़ती है |
मैं आशा करता हूं की आपको इन सभी बातों की जानकारी पता लग गई होगी आज की यह पोस्ट post अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते हैं |
यदि आपको जानना हैं की VFX Kya Hai? & VFX full form in Hindi क्या… Read More
आज हम जानने वाले हैं की PGT full form in hindi क्या होता हैं, पीजीटी… Read More