आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप Kreditbee App से loan कैसे ले सकते हैं, Kreditbee customer care number क्या है, Kreditbee App का उपयोग कैसे करें, Kreditbee App द्वारा कितने प्रतिशत की दर पर लोन लिया जाता है |
Kreditbee App का e-mail id क्या है, Kreditbee App कैसे download करें, Kreditbee App पर आपको loan लेने के लिए कौन से documents की आवश्यकता होती है, अगर आप इस post को पढ़ेंगे तो आपको यह सब जानकारी इस post में मिल जाएगी।
Kreditbee App Kya Hai & Kreditbee App Review :
Kreditbee App एक ऐसा app है जिसके द्वारा आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन ले सकते हैं, इस app से आप घर बैठे 10 हजार से 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, आपको लोन लेने के लिए किसी भी बैंक में जानने की आवश्यक नहीं है, यह app आपके बैंक खाते में loan के पैसे भेज देती है।

इस app को मोबाइल पर 10 millions से अधिक लोग ने install किया हैं। इस app के बारे में और जानने के लिए playstore पर इस app के सभी reviews पढ़ें सकते है, वहाँ से आपकी काफी help होंगी।
kreditbee Loan से loan कैसे लें ? :
kreditbee app आपसे Loan लेना बहुत ही आसान है, kreditbee Loan से Loan के लिए आवेदन करना, आपके पास ये दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे की आधार कार्ड , पैन कार्ड और आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर भी registered होना आवश्यक है यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से registered नहीं है |
फिर भी आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं, लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस ऐप पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपने दस्तावेज जमा करने होंगे, इसके बाद आपको अपनी सारी details सही से भरनी होंगी।
अब आपकी details सभी verify की जाएगी यदि आप eligibile होते है आपको 5 हज़ार से लेकर 100000 लाख तक का loan मिल जाता है loan apply करने के कुछ समय बाद ही आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है |
kreditbee Interest Rate कितना लेतीं है ? :
अगर आप इस app के दुवारा loan apply करना चाहते हो तो आप apply कर सकते है ये आपसे 7% से ज्यादा interest लेते है और यदि आपको loan को वापस देने में कुछ समय लग जाता है तो आपको बहुत भरी interest लगता है |
Tips & Conclusion : अगर आपको पैसे की काफी जरुरत है तभी आपको लोन के लिए apply करना चाहिए अगर आप इस app से loan लेते है तो आपको लोन को समय पर भरना सही रहेंगा अगर आपको ये जानकरी पसंद आई है तो इसको अपने दोस्तों के साथ share करें |
Leave a Reply