Full Form Of BHMS – BHMS course क्या होता है, full form of bhms क्या है, bhms course को apply करने के लिए क्या eligibility criteria है, bhms course को करने में कितनी fees लगती है, bhms course government college से करना चाहिए या फिर private college से, bhms course complete होने के बाद कितनी salary मिलती है, अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब जानने हैं तो आप इस article को पढ़ सकते हैं |
BHMS course भी MBBD course की तरह ही होता है, जितना scope mbbs का आज के समय में है उतना ही scope bhms course का भी है, जब आप इस bhms course को complete कर लेते हो |
अगर कोई आयुर्वेदिक दवाई ले रहा है,तो उसका आपको कोई भी SideEffects देखने को नहीं मिलता, इसलिए काफी लोग इस पर विश्वास करते हैं और अब full form of bhms इस प्रकार है – “Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery” और bhms का फुल फॉर्म हिंदी भाषा में ” बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी ” यह है |
BHMS Course 5.5 years का होता है, जिसमें से आपको साडे 4 साल theory, practical, examination के लिए दिए जाते हैं, इसके अलावा 1 साल आपको internship करने के लिए दिया जाता है, internship करना compulsory होता है, internship में आपको practical knowledge दी जाती है, 5.5 साल में आप का course complete हो जाता है और उसके बाद आपको bhms course का certificate भी मिल जाता है |
अगर आप bhms course करना चाहते हैं तो उसके लिए यह सभी eligibility (योग्यता) है |
अगर आप entrance exam pass कर लेते हो और उसमें आपके अच्छी rank आ जाती है, तो आपको एक अच्छा और top government college मिल जाता है, जिसमें आपको केवल 20 से 50 हजार रुपए साल के देने होते हैं, लेकिन अगर आप private college से करते हैं, तो उसमें आपको 3 से 5 लाख साल के देने होते हैं, कि आपका college किस प्रकार का है उस पर भी bhms course की fees निर्भर करती है |
जब आप course complete कर लेते हो तो आपको starting में साल के 4 से ₹5 लाख मिलते हैं और जैसे-जैसे आपका experience level बढ़ेगा, उसी के हिसाब से आपकी salary भी बढ़ती है और कुछ सालों के बाद आपकी salary काफी बढ़ जाती है |
Tips : अब आपको full form of bhms पता लग चुका है और आपको bhms course की सभी जानकारी भी मिल चुकी है, अगर आपकी इच्छा है, तो आप इस course को कर सकते है और जो इस course को करना चाहता है, तो आप इस article को उसके साथ share कर सकते हैं |
SDM कौन होता हैं, SDM Full Form In Hindi क्या है, एसडीएम बनने के लिए… Read More
यदि आपको जानना हैं की VFX Kya Hai? & VFX full form in Hindi क्या… Read More