Do Photo ko Ek Sath Jodne Wala Apps काफी हैं लेकिन हम जानना चाहते हैं की सबसे बढ़िया और pro apps कौन – से हैं, जिसको फोटोग्राफर अपने लिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इन सभी ऐप्स की मदद से आप अपनी फोटो को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं, ये सभी एप्लिकेशन बिल्कुल मुफ्त हैं, इन सभी एप्लीकेशन का प्रयोग प्रोफेशनल कार्य के लिए किया जाता हैं।
साथ ही आपको बता दें कि इन सभी के बारे में भी आपको जानकारी मिलने वाली हैं जैसे फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन-सा हैं?, दो फोटो को कैसे जोड़े एप्प और do alag alag photo ko ek sath jodne wala app आदि।

Table of Contents
एक साथ दो फोटो कैसे जोड़े – Photo jodne ka tarika :
सबसे पहले, हम आपको बता रहे हैं कि दो तस्वीरों को एक साथ कैसे जोड़ा जाए, हम आपको एक एप्लीकेशन के मध्य से सिखाएंगे, उसके बाद, अब आप इसे सभी समान application में उपयोग कर सकते हैं और यह किसी भी दो या दो से अधिक फ़ोटो को एक साथ जोड़ने का एक वास्तविक (genuine) और सबसे अच्छा तरीका है, आपको इसका प्रयोग करना चाहिए।
ये सभी steps को follow करते हुवे कार्य करें – Photo jodne ka tarika :
सबसे पहले आपको picsart app को open करना है, फिर plus (+) के बटन पर क्लिक करे, उसके बाद create now के ऊपर क्लिक करें।
अब आपको step 3 एंड step 4 को follow करना हैं।
जैसे ही आप दोनों चरणों (steps)का पालन (follow) करते हैं, अब आप इस page पर आते हैं, इसके बाद Add Photo पर क्लिक करें और कोई भी दो फ़ोटो चुनें।
अब आपको अपनी फोटो को adjust करना हैं जैसे की आप फोटो में देख सकते हैं, फिर आपको step 7 और step 8 follow करना हैं, अब आपकी फोटो आपके mobile की gallery में सेव हो जाएगा, फिर आप उसका प्रयोग कर सकते हैं।
Do Photo Ko Ek Sath Jodne Wala Apps कौन – कौन से हैं? :
इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो के अंदर बहुत सारे कार्य कर सकते हैं जैसे कि फोटो सजाना, फोटो एडिटिंग, डुप्लीकेट फोटो आदि काफी लोग ये सर्च करते हैं की photo ko saaf karne Wala Apps, photo banane wala apps download उन सभी के लिए ये best app हैं, यह एप्लीकेशन ज्यादातर केवल फोटो डिजाइनिंग के लिए ही प्रयोग की जाती हैं।
1. PicsArt Photo Editor – फोटो बनाने वाला ऐप्स :
इस ऐप को 500 millions से अधिक लोगों द्वारा इंस्टॉल किया गया हैं क्योंकि इस ऐप पर आप अपनी तस्वीरों को पूरी तरह से अनुकूलित (customized) कर सकते हैं जैसे कि आप अपनी फोटो का background को remove कर सकते हैं, आप अपनी फोटो के अंदर अपनी आंख, बालों, नाक आदि सब कुछ छोटा और बड़ा कर सकते हैं, आप अपने बालों का रंग भी बदल सकते हैं, यह एक geniune ऐप हैं।

यह ऐप बहुत ही अद्भुत है, इस ऐप की मदद से आप अपनी पुरानी फोटो को नया बना सकते हैं, यह फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स में सबसे best app हैं या alag alag photo jodne wala apps भी हैं, अगर आप इस ऐप का उपयोग करते हैं तो आपका बहुत काम आसान होने वाला हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फोटो को फोटोडिग्नर की तरह बना सकते हैं, फिर आप इसे online social media पर भी share कर सकते हैं, आपको बहुत सारे likes मिल सकते हैं यदि आपको photo banane wala apps download करना हैं तो आपको इस app को ही डाउनलोड करना चाहिए।
2. College Maker – Photo Editor :
इसके जैसा अप्प अपने कभी भी नहीं देखा होगा, इस rating की rating काफी ज़बरदस्त हैं, इस app की rating 4.9 की हैं, आप इस app की rating को देख कर ये अंदाज़ा लगा सकते हैं, की इससे बेहतर ऐप आपको पूरे प्लेस्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा, 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल किया हैं।

इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही stylish और यूनिक, professional photo design दे सकते हैं, यह एक photo ko saaf karne wala apps में सबसे बढ़िया app हैं, आप इस application को बिल्कुल मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं, आप इस ऐप से असीमित तस्वीरें डिज़ाइन कर सकते हैं, इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी सरल हैं।
यदि आपको यह फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना हैं, इसके लिए आप Playstore पर इस ऐप का नाम search कर सकते हैं, फिर इसे install करें, या फिर आप इसे नीचे दिए गए install के बटन पर क्लिक करके भी install कर सकते हैं।
3. Photo Editor Pro – फोटो बनाने वाला डाउनलोड :
अगर आप इस App की rating देखोगे तो वो बडी मस्त हैं क्योकि इसकी रेटिंग काफी हैं, दूसरे App के compare में ये एक अच्छा और छोटा App हैं, जो आपकी तमना alag alag photo jodne wala apps की कमी को दूर करता हैं।

इस App को हज़ारो से लेकर लाखो लगो ने download किया हैं, इसलिए अब तो app में नई काफी चीज़े आ गयी हैं, अब आपको इस app को प्रयोग करने में मज़ा आने वाला हैं, आपको इस photo ko saaf karne Wala Apps पर काफी नई चीज़ मिलती हैं, जिसको प्रयोग करके आप अपनी फोटो को बहुत सुंदर बना सकते हो, यह एक फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स भी हैं।
इस ऐप से आप कई ऐसे काम कर सकते हैं जैसे आप फोटो को सजा सकते हैं, फोटो सेट कर सकते हैं, फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं, एक ऐसा एप जो दो या दो से अधिक फोटो को जोड़ सकता हैं, यदि आप एक photo cleaner app download करने के के बारे सोच रहे हैं इसके लिए आपको इस application का प्रयोग करना चाहिए।
4. B612 – Free Selfie Camera, Photo Editor – फोटो बनाने वाला डाउनलोड :
सबसे अच्छा Photo Sajane ka Apps हैं, इस Photo Sajane ka Apps की खास बात ये हैं की अगर आपके पास एक छोटा फ़ोन है और आपके फ़ोन का कैमरा अच्छा नहीं हैं, तो आपको इस App को आज ही डाउनलोड करना चाहिए क्योकि ये अप्प कैमरा का भी काम करता हैं, आप इस फोटो सजाने वाला फूल डाउनलोड Apps की मदद से अच्छी सेल्फी ले सकते हो, फिर अपने फोटो को customized करके भी उसको और अधिक खूबसूरत और सुंदर बना सकते हो।

इस App को लाखों लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके रखा हुवा हैं, वो अपनी सेल्फी को रोज़ Upload करते जिसे आप अपने मोबाइल से देख सकते हैं, Facebook, Instagram & whatsup app पर भी और अच्छे Status बनाने के लिए आप भी इस App को इस्तेमाल कर सकते हो, इस फोटो सजाने वाला फूल डाउनलोड Apps की मदद से आप अपनी whatsup DP के लिए एक अच्छी फोटो बना सकते हो, जिसको लोग पसंद करे और वो आपके दीवाने हो।
5. Photo Lab Picture Editor – Face Effects & Art Frame ( photo banane wala software ):
ये बहुत ही कमाल के एप्लिकेशन हैं, इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को सबसे अलग बना सकते हैं, इस ऐप के साथ बहुत अलग-अलग तस्वीरें डिज़ाइन की जा सकती हैं, इस ऐप पर आपको बहुत सारे फिलर्स, फ्रेम, इफेक्ट्स मिलते हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, अपना फोटो बनाने के लिए।

यदि आप फोटो बनाना पसंद हैं, तो आपको इन सभी अनुप्रयोगों (application) का उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि आज से समय पर आपको ऐसे ऐप मुफ्त में नहीं मिलते हैं, जिंसमे आपको काफी बढ़िया और बेहतर फीचर मिलते हैं।
Tips & Conclusion :
यदि आप एक अच्छी फोटो बनाते हैं तो आप फोटो बेचकर पैसे कमा सकते हैं या आप freelancer काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजें सीखनी होंगी, तभी आप बेहतर तरीके से फोटो डिजाइन कर पाएंगे।
आप इस कौशल को YouTube या किसी भी course के माध्यम से सीख सकते हैं, अब आपको पता लग चूका हैं की दो फोटो बनाने वाला ऐप्स कौन-सा हैं?, photo joint karne wala apps, दो फोटो को एक साथ जोड़ने वाला ऐप्प और photo jodne wala apps आदि, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे साझा करें।
ये लेख भी पढ़ें –
Chehara Saaf karne wale Apps
एक डेसीमल में कितने वर्ग फ़ीट होते हैं?
विश्व का सबसे पुराना खेल कोन-सा हैं?
हिंदी संस्कृत या अन्य भाषा की लिपि क्या हैं?
एकड़, हेक्टेयर, बीघा और किला आदि को वर्ग फुट मैं कैसे बदले?
Leave a Reply