जब भी आप कोई परीक्षा देते हैं जिसमें आपसे तरह-तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं तो कई ऐसे प्रश्न होते हैं जो काफी बुनियादी होते हैं, जिनका जवाब हमें पता होता है लेकिन उस प्रश्न को हम समझ नहीं पाते हैं, हम आपको इस लेख में बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में बताने जा रहे हैं और यह प्रश्न कई बार प्रवेश परीक्षा में देखा गया है।
Bhasha Ki Sabse Chhoti Ikai Kya Hai :
सबसे पहले ये प्रशन आता हैं की भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या हैं? या भाषा की सबसे छोटी ध्वनि क्या हैं?. इन दोनों सवालों का जवाब एक ही है, जवाब है “वर्ण” या “अक्षर”. परीक्षा में आपको कई विकल्प दिए जाएंगे, आपको दिए गए उत्तर के अनुसार विकल्प का चयन करना होगा।

वर्ण (अक्षर) एक प्रतीक है जो आमतौर पर लिखित या मुद्रित होता है जो एक भाषण ध्वनि का प्रतिनिधित्व करता है और एक वर्णमाला की एक इकाई का गठन करता हैं इसे अक्षर कहा जाता है. इसके साथ ही हम आपको इससे जुड़े कुछ और अहम सवाल बताएंगे. भाषा की सबसे छोटी अर्थपूर्ण (सार्थक) इकाई क्या है? इसका उत्तर “शब्द” हैं. भाषा की सबसे छोटी और पूर्ण (सार्थक)इकाई क्या है? इसका उत्तर “वाक्य” है।
Tips & Conclusion:
इस लेख में हमने आपको बताया हैं की bhasha ki sabse chhoti ikai kya hai. हमने आपको बहुत कम शब्दों में और अधिक वास्तविक जानकारी देने की कोशिश की है. यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न है या आपके कुछ सुझाव हैं तो कमेंट करें।
ये लेख भी पढ़े :
बल किसे कहते हैं? बल का एस आई मात्रक क्या है?
RC बुक क्या होता है? और Rc का मतलब क्या होता है?
Leave a Reply