Aadhar Card Kaise Download Kare : आपको नहीं पता कि Aadhar Card Number Se Aadhar Card Kaise Nikale ? Online aadhaar card कैसे निकाला जाता है , आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकले करें ? , mobile number se aadhar card nikale 2020 में ? तो आज किस post में आपके साथ दो ऐसे तरीके share करने वाला हूं |

जिसकी मदद से आप किसी का भी aadhaar card download कर सकते हैं यह सबसे आसान और बेहतर तरीके हैं अगर आप aadhaar card download करते हो तो आपका aadhaar card आपको pdf कि form में मिलेगा फिर आप अपने aadhaar card को किसी भी दुकान से निकलवा सकते हैं |
2 तरीके aadhar card number se aadhar card nikale 2020 :
1. Get Aadhaar By Website :
अगर आप यह search कर कर के थक गए हैं कि aadhar number se aadhar card kaise nikale और online aadhaar card kese nikaale अब मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे कुछ steps को follow करके अपने aadhaar card के नंबर से aadhaar card कैसे download कर सकते हैं सबसे पहले आपको दिए गए website पर जाना होगा और उसके बाद बताए गए सभी steps को follow करना होगा |
- जैसे ही आप इस website पर आएंगे उसके बाद आपको e – aadhaar download के ऊपर click करना होगा | Visit Website
- उसके बाद आपको अपना aadhaar number लिख देना है लेकिन याद रहे आपका aadhaar number बिल्कुल सही होना चाहिए उसके बाद आपको tick के ऊपर click करना होगा और आप को दिया हुआ capcha भी fill करना है उसके बाद आपको send otp के ऊपर click करना है |
- अब आपके mobile पर एक फोटो भेजा जाएगा अब आपको दिया गया और otp fill कर देना है और उसके बाद verify and download के ऊपर click करना है |
- अब आपका aadhaar card आपके मोबाइल में download हो जाएगा ऐसा करके आप अपना aadhaar card download कर सकते हैं |
- अब आपको aadhaar card को देखने के लिए आपसे एक password पूछा जाएगा और इसका password यह है कि जो भी आपका नाम है उसके शुरू के capital letter alphabet और आपकी birth of year यह आपका password है जैसे ही आप ही enter करेंगे तुरंत आपका aadhaar card open हो जाएगा |
Ex :- Name : Ramlal kumar
Date of birth : 01-06-1998
So password : RAML1998
2. Mobile App के द्वारा mobile no se aadhar card kaise nikale 2020 ? :
- सबसे पहले आपको एक application को अपने मोबाइल पर install करना होगा और उस application का नाम digi locker, जैसे install हो जाएगी |
- उसके बाद आप अपना mobile number या फिर aadhaar card नंबर देकर इस mobile के अंदर login कर सकते हैं जैसे ही आप अपना aadhaar card number देंगे तो उस पर एक otp send किया जाएगा जिसको आपको fill करना होगा |
- Oto verify होने के बाद आपको get aadhaar के ऊपर click करना है get aadhaar के ऊपर click करेंगे तो उसके बाद आपके सामने aadhar card आ जाएगा |
- उसके बाद आपको issued documents में जाना होगा अब आप तीन बिंदु के ऊपर click करें और download and pdf के ऊपर click करके aadhaar card download कर सकते हैं |
- उसके बाद आप pdf के द्वारा अपना aadhaar card print करा सकते हैं aadhaar card आपको soft कॉफी के रूप में दिया जाता है |
Tips & Conclusion : तो यह कुछ आसान तरीके थे Aadhar Card Number Se Aadhar Card Kaise Nikale के तो फिर भी कोई aadhaar card download करने में दिक्कत आती है तो आप मुझे comment कर सकते हैं मैं आपको reply करने की कोशिश करूंगा अगर आपको यह blog post अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें |
Leave a Reply