आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आधार कार्ड में नाम कैसे बदल सकते हैं?, आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ?, आधार कार्ड पता कैसे बदलें ?, aadhaar card में पति का नाम कैसे जोड़े, और aadhaar card में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं आदि इसके साथ ही आपको आधार के बारे में सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी।
Table of Contents
आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात (documents) :
Aadhaar card में सुधर करना बहुत आसान है लेकिन उसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए क्योंकि उसकी काफी आवश्यता होती है जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार करते है |
अगर आप अपने आधार कार्ड में सुधार करना चाहते है तो उसके लिये आपको बताये गए किसी भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगा क्योंकि जब आप सुधार के लिए आवेदन करोगे तो वो दस्तावेज आपको अपलोड करना होगा तभी आपके आधार कार्ड में सुधार हो पाएगा |
ये हैं आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात -POI ( proof of identify Documents ) :
- Passport – पासपोर्ट
- Pan Card – पैन कार्ड
- Ration Card (photo) – राशन कार्ड
- Voter Card – वोटर कार्ड
- Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस
- Government Photo ID Cards – सरकारी फोटो पहचान कार्ड
- NREGS Job Card – NREGS जॉब कार्ड
- Photo Bank ATM Card – फोटो बैंक एटीएम कार्ड
- Photo Credit Card – फोटो क्रेडिट कार्ड
- Pensioner Photo Card – पेंशनर फोटो कार्ड
- Freedom Fighter Photo Card – स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
- Kissan Photo Passbook – किसान फोटो पासबुक
- CGHS/ ECHS Photo Card – CGHS / ECHS फोटो कार्ड
- Marriage certificate with photograph – फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
- RSBY Card – RSBY कार्ड
- ST/ SC/ OBC certificate with photograph – तस्वीर के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
- Bank Pass Book having name and photograph – बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटोग्राफ हो
- Caste Certificate – जाति प्रमाण पत्र
- Domicile Certificate – अधिवास प्रमाणपत्र / मूलनिवास प्रमाणपत्र
- College Identity Card (photo) – कॉलेज पहचान पत्र
और अधिक कागजात के लिए आप ये देख सकते हैं :
आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ? :
अब आप पिता, पति और पते को भी आधार कार्ड में बदल सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी सार्वजनिक सेवा केंद्र (digital seva) में जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ये कार्य कर सकते हैं लेकिन आपको इस काम के लिए 50 रुपये देने होंगे।
आधार कार्ड में सभी चीज़ बदलने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है, आपको ये सभी स्टेप्स को फॉलो करना हैं :
1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आना होगा, इस वेबसाइट पर आने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा या आप गूगल पर भी सर्च (uidai.gov.in) कर सकते हैं।
2. अब आप इस page पर आ जाओगे, अब आपको Update Demographic Data Online पर click करना हैं।
3. आपको आधार कार्ड में सुधार करने के लिए Proceed To Update Aadhaar क्लिक करना होंगा।
4. इस पेज पर आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करना हैं , Captcha भी दर्ज़ करना हैं, उसके बाद send otp के ऊपर क्लिक करना हैं, अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको भी दर्ज़ करें, फिर login के ऊपर क्लिक करें ।
5. अब आपको अपने आधार कार्ड में जो भी चीज़ में सुधार करना है, उसके ऊपर क्लिक करे जैसे मुझे address सुधार करना है तो इसलिए मैंने address पर क्लिक किया हैं।
6. उसके बाद terms and conditions चेक करके proceed के ऊपर क्लिक करें।
7. अब आपको सभी जानकारी ध्यान से दर्ज़ (enter) कर देनी है, उसके बाद आपको ok/submit बटन के ऊपर क्लिक करें।
8. आपको कोई भी एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा, जिससे आपकी सभी details को verify किया जा सकें।
9. आपको फिर से एक बार कॅप्टचा दर्ज़ करना होगा, उसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, उसको आपको दर्ज़ करना हैं।
10. अब आपको 50 रुपए का भुगतान करना है, आप किसी भी माध्यम से कर सकते है जैसे की debit card, credit card, UPI, netbanking etc.
11. अब आपकी सभी details को verify किया जाएगा, उसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, इस कार्य को पूरा होने में 3 दिन का समय लगता हैं।
12. तीन दिन के बाद आप अपना updated आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।
आधार कार्ड में पता कितनी बार बदल सकते हैं? :
आप अपने आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकते हैं, आप अपनी जन्मतिथि (date of birth) केवल एक बार बदल सकते हैं, आप केवल एक बार अपना लिंग (gender) बदल सकते हैं और आधार कार्ड में पता दो बार बदल सकते हैं।
Tips & Conclusion : आपको सभी चीज़ के बारे में पता लगा गया होगा जैसे की aadhaar card में फादर नाम करेक्शन, आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े, aadhaar card में नाम कैसे बदलें, आधार कार्ड में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं आदि, आपको बस जनसेवा से अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से registered करवाना हैं, उसके बाद आप अपने आधार में सभी चीज़ update कर सकते हैं।
ये लेख भी पढ़े :
Leave a Reply