• Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

Hindi Me Information

  • Earn Money
  • Education
  • Full Form
  • Technical
    • Mobile App Review
  • Tips And Tricks

आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ?

November 1, 2020 Hindi Blogger Leave a Comment

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप आधार कार्ड में नाम कैसे बदल सकते हैं?, आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ?, आधार कार्ड पता कैसे बदलें ?, aadhaar card में पति का नाम कैसे जोड़े, और aadhaar card में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं आदि इसके साथ ही आपको आधार के बारे में सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी।

Table of Contents

    • आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात (documents) :
    • ये हैं आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात -POI ( proof of identify Documents ) :
  • आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ? :
    • आधार कार्ड में पता कितनी बार बदल सकते हैं? :

आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात (documents) :

Aadhaar card में सुधर करना बहुत आसान है लेकिन उसके लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए क्योंकि उसकी काफी आवश्यता होती है जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ सुधार करते है |

"<yoastmark

अगर आप अपने आधार कार्ड में सुधार करना चाहते है तो उसके लिये आपको बताये गए किसी भी एक दस्तावेज की आवश्यकता होगा क्योंकि जब आप सुधार के लिए आवेदन करोगे तो वो दस्तावेज आपको अपलोड करना होगा तभी आपके आधार कार्ड में सुधार हो पाएगा |

ये हैं आधार में नाम सुधार हेतु आवश्यक कागजात -POI ( proof of identify Documents ) :

  • Passport – पासपोर्ट
  • Pan Card – पैन कार्ड
  • Ration Card (photo) – राशन कार्ड
  • Voter Card – वोटर कार्ड
  • Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस
  • Government Photo ID Cards – सरकारी फोटो पहचान कार्ड
  • NREGS Job Card – NREGS जॉब कार्ड
  • Photo Bank ATM Card – फोटो बैंक एटीएम कार्ड
  • Photo Credit Card – फोटो क्रेडिट कार्ड
  • Pensioner Photo Card – पेंशनर फोटो कार्ड
  • Freedom Fighter Photo Card – स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
  • Kissan Photo Passbook – किसान फोटो पासबुक
  • CGHS/ ECHS Photo Card – CGHS / ECHS फोटो कार्ड
  • Marriage certificate with photograph – फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र
  • RSBY Card – RSBY कार्ड
  • ST/ SC/ OBC certificate with photograph – तस्वीर के साथ एसटी / एससी / ओबीसी प्रमाण पत्र
  • Bank Pass Book having name and photograph – बैंक पास बुक जिसमें नाम और फोटोग्राफ हो
  •  Caste Certificate – जाति प्रमाण पत्र
  • Domicile Certificate – अधिवास प्रमाणपत्र / मूलनिवास प्रमाणपत्र
  • College Identity Card (photo) – कॉलेज पहचान पत्र

और अधिक कागजात के लिए आप ये देख सकते हैं :

Visit Website

आधार कार्ड में फादर नाम करेक्शन कैसे करें ? :

अब आप पिता, पति और पते को भी आधार कार्ड में बदल सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी सार्वजनिक सेवा केंद्र (digital seva) में जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ये कार्य कर सकते हैं लेकिन आपको इस काम के लिए 50 रुपये देने होंगे।

आधार कार्ड में सभी चीज़ बदलने का तरीका बिल्कुल एक जैसा है, आपको ये सभी स्टेप्स को फॉलो करना हैं :

1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आना होगा, इस वेबसाइट पर आने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा या आप गूगल पर भी सर्च (uidai.gov.in) कर सकते हैं।

2. अब आप इस page पर आ जाओगे, अब आपको Update Demographic Data Online पर click करना हैं।

3. आपको आधार कार्ड में सुधार करने के लिए Proceed To Update Aadhaar क्लिक करना होंगा।

4. इस पेज पर आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज़ करना हैं , Captcha भी दर्ज़ करना हैं, उसके बाद send otp के ऊपर क्लिक करना हैं, अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसको भी दर्ज़ करें, फिर login के ऊपर क्लिक करें ।

5. अब आपको अपने आधार कार्ड में जो भी चीज़ में सुधार करना है, उसके ऊपर क्लिक करे जैसे मुझे address सुधार करना है तो इसलिए मैंने address पर क्लिक किया हैं।

6. उसके बाद terms and conditions चेक करके proceed के ऊपर क्लिक करें।

7. अब आपको सभी जानकारी ध्यान से दर्ज़ (enter) कर देनी है, उसके बाद आपको ok/submit बटन के ऊपर क्लिक करें।

8. आपको कोई भी एक दस्तावेज को अपलोड करना होगा, जिससे आपकी सभी details को verify किया जा सकें।

9. आपको फिर से एक बार कॅप्टचा दर्ज़ करना होगा, उसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, उसको आपको दर्ज़ करना हैं।

10. अब आपको 50 रुपए का भुगतान करना है, आप किसी भी माध्यम से कर सकते है जैसे की debit card, credit card, UPI, netbanking etc.

11. अब आपकी सभी details को verify किया जाएगा, उसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो, इस कार्य को पूरा होने में 3 दिन का समय लगता हैं।

12. तीन दिन के बाद आप अपना updated आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

आधार कार्ड में पता कितनी बार बदल सकते हैं? :

आप अपने आधार कार्ड पर अपना नाम केवल दो बार बदल सकते हैं, आप अपनी जन्मतिथि (date of birth) केवल एक बार बदल सकते हैं, आप केवल एक बार अपना लिंग (gender) बदल सकते हैं और आधार कार्ड में पता दो बार बदल सकते हैं।

Tips & Conclusion : आपको सभी चीज़ के बारे में पता लगा गया होगा जैसे की aadhaar card में फादर नाम करेक्शन, आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े, aadhaar card में नाम कैसे बदलें, आधार कार्ड में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं आदि, आपको बस जनसेवा से अपना मोबाइल नंबर अपने आधार से registered करवाना हैं, उसके बाद आप अपने आधार में सभी चीज़ update कर सकते हैं।

ये लेख भी पढ़े :

play hindi quiz and win mobile recharge

Technical, Tips And Tricks

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Read …

1 Metre Mein Kitne Centimetre Hote Hain | 1 मीटर में कितने मीटर होते हैं?

Vi Sim Ka Number Kaise Nikale | Vi Ka Number Kaise Check Kare

हिंदी से संस्कृत अनुवाद कैसे करें | Best Tips To Translate Hindi To Sanskrit

Vigyan Kise Kahate Hain | विज्ञान का अर्थ क्या होता है?

BSNL Ka Number Kaise Nikale | BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale

Oppo Mobile Me Screenshot Kaise Le | Oppo A54 & A33f Me Screenshot Kaise Le

CPCB & PCB Full Form In Hindi | पीसीबी का मतलब क्या होता हैं?

1 Se Lekar 100 Tak Roman Number & Roman Sankhya | Roman Counting 1 To 100

1 Se Lekar 100 Tak Ginti Hindi Mein | 1 Se Lekar So Tak Ginti

Sabse Chhoti Prakritik Sankhya Kaun Si Hai | क्या शून्य सबसे छोटी प्राकृत संख्या हैं?

TBD Full Form In Hindi & English | टीबीडी का फुल फॉर्म हिंदी में?

Dear Bestie Meaning In Hindi | I Miss You My Bestie Meaning In Hindi

एक डिसमिल में कितने गज होते हैं? | 1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होता है?

Airtel Ka Data Kaise Check Kare | Airtel Me Data Kaise Check Kare

बल किसे कहते हैं? बल का एस आई मात्रक क्या हैं? | Sampark Bal Kise Kahate Hain

Copyright © 2022 · Daily Dish Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in